अवैध होर्डिंग गिरने से दो लोग घायल

नोएडा। अवैध होर्डिंग्स लोगों की जान पर भारी पड़ रहे हैं। हालांकि प्राधिकरण की ओर से अवैध होर्डिंग हटाने के लिए कार्यवाही भी की गई। मगर कैसी कार्रवाई हुई इस बारे में उस वक्त पोल खुल गई, जब दिल्ली से नोएडा में प्रवेश करते वक्त एक अवैध होर्डिंग दो लोगों के ऊपर जा गिरा।यहां पर यह होर्डिंग लंबे समय से लगा हुआ था। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में प्राधिकरण अधिकारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने कहा कि जहां से भी उन्हें अवैध होर्डिंग की सूचना मिलती है, वहां पर कार्रवाई की जाती है। मगर इन अवैध होर्डिंग्स का जिम्मेदार कौन है इस बारे में आज तक न तो प्राधिकरण और न ही जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से कोई कदम उठाया  गया है।

यहां से शेयर करें