अमिताभ के साथ काम करने को लेकर उत्साहित है तापसी

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिर काम करने को लेकर उत्साहित है। तापसी ने फिल्म पिंक में अमिताभ के साथ काम किया है और अब फिल्म बदला में काम कर रही है। तापसी ने स्कॉटलैंड में थ्रिलर फिल्म ‘बदला की शूटिंग शुरू कर दी है। तापसी ने कहा, ‘यह एक दिलचस्प थ्रिलर बनने जा रही है। यह सुजॉय की पंसदीदा विधा है और मैं एक बार फिर अपने सहज दायरे से बाहर निकल रही हूं, जिसका मैं सबसे ज्यादा आनंद लेती हूं। तापसी ने कहा कि सुजॉय घोष के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में वह अपने किरदार के जरिए अपना नया पक्ष दिखायेंगी। तापसी ने कहा, जब आप एक बेहतरीन फिल्मकार और एक दिग्गज सहकलाकार के सुरक्षित हाथों में होते हैं, तो आपको डरने की कोई जरूरत नहीं होती।

यहां से शेयर करें