अब नया सिम के लिए जरूरी नहीं आधार, जानें नया नियम
नई दिल्ली। आधार कार्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने हाल ही में साफ कर दिया था कि नया सिम कार्ड लेने के लिए आधार नंबर अब जरूरी नहीं है और अब डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन्ज़ ने सभी टेलिकॉम ऑपरेटर्स को आदेश दिया है कि वे नए सिम कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए वर्चुअल आईडी की शुरुआत करें। यह मौजूदा मोबाइल ग्राहकों के री-वेरिफिकेशन के लिए भी लागू होगा और इसकी शुरुआत 1 जुलाई से होगी। टेलिकॉम ऑपरेटरों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे 1 जुलाई से पहले अपने सिस्टम पर ङ्कद्बह्म्ह्लह्वड्डद्य ढ्ढष्ठह्य समायोजित करने का आदेश दिया है। बता दें कि वर्चुअल आईडी और लिमिटेड केवाईसी दोनों ही आधार का हिस्सा हैं। फर्क बस इतना है कि यह नागरिक का आधार नंबर उजागर नहीं करता। सिर्फ ज़रूरत की जानकारी ही वेरिफिकेशन के लिए साझा की जाती है। खास बात यह है कि अगर आपके पास आधार कार्ड है और आप अपना आधार नंबर शेयर नहीं करना चाहते तो आप के ज़रिए नया सिम ले सकते हैं।