बॉलीवुड के महनायक अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म आंखे का सीक्वल अगले साल शुरू किया जायेगा। वर्ष 2002 में प्रदर्शित फिल्म आंखे में अमिताभ बच्चन ,अक्षय कुमार ,अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुष्मिता सेन ने मुख्य भूमिका निभायी थी।
आंखे के सीक्वल को लेकर काफी दिनों से चर्चा हो रही है। अगले साल एक रोचक कहानी के आंखें की सीक्वल शुरू की जाएगी। अमिताभ बच्चन ने इसके लिए अपनी मंजूरी भी दे दी है। कुछ साल पहले आंखे के सीक्वल का ऐलान किया था तब अमिताभ के साथ अनिल कपूर और अरशद वारसी को कास्ट किया गया था लेकिन विवाद के कारण फिल्म रुक गई।
फिल्म आंखे के सीक्वल को अनीस बख्मी निर्देशित करेंगे। इस फिल्म को इरोस इंटरनेशनल और तरुण अग्रवाल को-प्रोड्यूस करेंगे। ‘आंखें 2Ó को साल 2020 में जनवरी के महीने में रिली? किया जाएगा। कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत और विक्की कौशल को कास्ट किया जा सकता है।