स्विफ्ट कार सवार बदमाशों ने गोली मारकर ऑटो चालक को लूटा
नोएडा। जिले में एक के बाद एक हो रही वारदातें बदमाशों के हौसले बुलंद दिखा रही हैं ग्रेटर नोएडा में ओप्पो मोबाइल्स की निर्माणाधीन इमारत पर गनमैन को गोली मारने की वारदात के बाद देर रात सेक्टर चाई के मामले में स्विफ्ट कार सवार बदमाशों ने एक ऑटो चालक को गोली मारकर उससे नक़दी मोबाइल फ़ोन आदि सामान लूट लिया।
बताया जा रहा है कि बदमाशों का ऑटो चालक ने विरोध किया था। ऑटो चालक को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी है ।
क्षेत्राधिकारी ग्रेटर नोएडा पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात कऱीब 11 बजे मूल रूप से मुरादाबाद निवासी कौशलेन्द्र पुत्र जयराम थाना कासना क्षेत्र के अंतर्गत वेनिस मॉल के पास से ऑटो लेकर गुजऱ रहा था। इसी दौरान स्विफ्ट कार सवार बदमाशों ने उसका ऑटो ओवरटेक करके रोक लिया। सेक्टर-चाइ3 के पास बदमाशों ने उसके साथ लूटपाट की।
इस दौरान ऑटो चालक कौशलेंद्र ने बदमाशों का विरोध किया तभी उन्होंने उसे गोली मारी और मौक़े से फऱार हो गए। इस मामले में क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है जल्द ही बदमाश पुलिस गिरफ्त में होंगे।