नोएडा। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के अंतर्गत जनपद के ग्राम ग्राम में स्वच्छता की अलख जगाने के उद्देश्य से जनपद की ओडीएफ टीम के अधिकारी एवं कर्मचारी गण विशेष प्रयास कर रहे हैं। इस क्रम में दादरी ब्लाक के ग्राम विसाहड़ा के अंतर्गत विशेष स्वच्छता पखवाड़ा संचालित किया गया है, जिसके तहत गांव में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया एवं विशेष सफाई अभियान भी संचालित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, स्कूल के अध्यापक गण, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, ग्रामीण जन एवं ओडीएफ की टीम के सदस्यों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। निकाली गई रैली के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई गई।