ग्रेटर नोएडा। वैसे तो बच्चे स्कूल में पढऩे के लिए ही जाते हैं। मगर सरकारी स्कूल से लोग इसीलिए भागते हैं कि बच्चों से झाड़ू न लगवाई जाए। हकीकत भी यही है। दनकौर ब्लॉक के कनारसी गांव के प्राथमिक विद्यालय में मासूम बच्चों से झाड़ू लगवाई जाती है। जबकि 9:30 बजे तक भी अध्यापक इस स्कूल में नहीं पहुंचे थे।