सेक्टर-18 का मामला बंद को लेकर दुकानदारों में रार

नोएडा। सेक्टर-18 में पार्किंग पॉलिसी को लेकर बंद के आह्वान को लेकर दुकानदारों में विवाद है। व्यापार मंडल समिति सेक्टर-18 के अध्यक्ष एचके दुआ एवं महासचिव गुड्डू यादव ने घोषणा की है कि दुकानें बंद नहीं होंगी।
वहीं बंद का विरोध होटल एण्ड रेस्टोरेंट एसो. के अध्यक्ष तरुण चोपड़ा, रियल एस्टेट एसो. के अध्यक्ष हरिओम यादव, अंसल फॉच्र्यून के धु्रव अग्रवाल, वेव सिल्वर टावर के अध्यक्ष कुलदीप  उर्फ गोल्ड ने भी है। गुड्डू यादव ने जय हिन्द जनाब को यह सूचना दी है कि शनिवार और रविवार को दुकानदारी का समय होता है। इस दिन यदि दुकानदार धरना करेंगे तो उनका नुकसान होता है। इसलिए रोज की तरह दुकानें खुली रहेंगी।
-संबंधित खबर पेज-8 पर

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कमिश्नर-आईजी ने लिया तैयारियों का जायजा
Next post घर-घर पहुंचेगा राशन डोर स्टेप डिलिवरी स्कीम को दिल्ली सरकार की मंजूरी