सीवर और सड़कें टूटी, लगी कईयों को चोट

ग्रेटर नोएडा। गांव रूपवास मूलभूत सुविधाओं से अछूता है। फाटक बंद होने के कारण यातायात एस्कॉर्ट कॉलोनी से गुजरते हुए एक गांव रूपबास में होते हुए बाईपास पर जाम लग जाता है। यातायात ज्यादा बढऩे के कारण सीवर और सड़कें टूट गई है लेकिन ग्रामीणों द्वारा बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके कारण आए दिन जाम लग जाता है। सीवर में गिर जाते हैं। कई लोगों को चोट भी लग गई है।
लेकिन अधिकारी सुनने का नाम नहीं लेते हैं ग्रामीणों में रोष है।

यहां से शेयर करें

45 thoughts on “सीवर और सड़कें टूटी, लगी कईयों को चोट

Comments are closed.