सिलेंडर तोलने से पकड़ी गई गैस की चोरी

नोएडा। जिला आपूर्ति विभाग एवं बाट माप विभाग ने गैस की होम डिलीवरी करने वालो को रोककर जब जांच की तो पता चला तो सिलेंडर में गैस कम है। विभाग ने गैस एजेंसियों के 65 एलपीजी सिलेंडर की जांच की, जिनमें से एक सिलेंडर में चार किलो गैस कम मिली है। एजेंसी को नोटिस जारी किया है। विधिक माप विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार और जिला आपूर्ति विभाग के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने टीमों के साथ सेक्टर- 35 सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-52 बी 97 प्लॉट के पास और सेक्टर-49 में औचक निरीक्षण किया। विधिक माप विज्ञान अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-35 में चित्रा गैस एजेंसी के हॉकर गैस की आपूर्ति कर रहे थे। यहां सिलेंडर सही पाया गया। सेक्टर- 52 में होम डिलीवरी करने वाले हॉकर नरेंद्र के गैस सिलेंडरों की जांच की गई। जांच के दौरान तीन सिलेंडर भरे हुए और बाकी खाली मिले। एक सिलेंडर में चार किलो गैस कम मिली। .

यहां शिकायत करें: क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने बताया कि सिलेंडर में कम गैस की उपभोक्ताओं की ओर से शिकायतें लगातार मिल रही हैं। उपभोक्ता अपनी शिकायत जिला पूर्ति कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर, क्षेत्रीय खाद्य कार्यालय सेक्टर-6 और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के मोबाइल नंबर 9457080008 पर कर सकते हैं।

यहां से शेयर करें