शिवपाल यादव के रूख को लेकर स्सपेंस

यूपी के मैनपुरी में हो रहे लोकसभा उपचुनाव को लेकर प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव के रूख पर स्सपेंस बरकरार है। बुधवार को सैफई में बड़ी बैठक बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में शिवपाल मैनपुरी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के चुनाव-प्रचार को लेकर कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं। गत मंगलवार को सपा ने मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की दो दिन पहले सूची जारी की थी। इस सूची की खास बात यह है कि इसमें प्रसपा नेता शिवपाल सिंह यादव का नाम भी शामिल है। हालांकि शिवपाल यादव, डिंपल यादव के नामांकन में नहीं शामिल हुए थे। सपा की तरफ से सूची जारी होने के बाद शिवपाल यादव की अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। शिवपाल के फैसले की ओर देखा जा रहा है िकवे डिंपल के साथ जाएगे या नही।

 

 

यहां से शेयर करें