मॉल ऑफ इंडिया में धुआं देख हैरान हुए लोग


नोएडा। सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ़ इंडिया में आज फ़ायर सेफ़्टी वीक की तैयारी के तहत दमकल विभाग ने मॉक ड्रील का आयोजन किया। इस दौरान यहां पर कृत्रिम रूप से आग लगायी गई, जिससे धुआं निकलने लगा। धुआं निकलता देख मॉल में पहुंचे लोग हैरान रह गए। कुछ देर तक उन्हें लगा कि कहीं आग लग गई। जब लोगों ने देखा कि दमकल विभाग वाले ही कुछ कर रहे हैं , तब पता चला कि यह आग नहीं लगी है बल्कि यहां मॉक ड्रील किया जा रहा है। दमकल विभाग की ओर से मॉल में किए गए आग बुझाने के इंतज़ाम को भी परखा गया। मॉल कर्मियों के साथ- साथ अन्य लोगों को भी आग बुझाने के गुर सिखाए गए। इस मौक़े पर सीएफओ अरुण कुमार सिंह एफएसओ कुलदीप कुमार सिंह समेत कई दमकल कर्मी मौजूद थे।

यहां से शेयर करें