मेनीफेस्टो में किए गए वादे होंगे सच्चे: राहुल गांधी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। घोषणा पत्र जारी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनामोहन सिंह ने किया।
इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भाषण देने के लिए माइक पर पहुंचे सबसे पहले उन्होंने कहा कि जो घोषणा पत्र में लिखा है वो सब सच्चे वादे हैं। उन्होंने ने कहा कि घोषणा पत्र में पंजे का निशान है यानी पांच वादे। सबसे पहले न्याय है यानि गरीबों को पैसे देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार खोलने के लिए किसी की परमिशन की जरूरत नहीं। शुरुआती तीन साल के लिए आपको किसी की मदद नहीं चाहिए, आप सीधा अपना रोजगार खोलिए। इसके जरिए हम 10 लाख युवाओं को सीधे ग्राम पंचायत में ही रोजगार देंगे। घोषणापत्र जारी करने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते थे कि इसमें जनता की आवाज हो इसलिए मैंने कमेटी से कहा था कि आम लोगों से बात करना जरूरी है। मेरा कहना साफ था कि इसमें कोई झूठ नहीं होना चाहिए, क्योंकि हम प्रधानमंत्री की तरह झूठ नहीं बोलते है। राहुल गांधी ने कहा कि इसमें सिर्फ पांच बातों पर फोकस है, क्योंकि कांग्रेस का लोगो ही पंजा है. खबर लिखे जाने तक राहुल गांध का भाषण जारी था।

यहां से शेयर करें