ग्रेटर नोएडा। थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत आईआईएमटी कॉलेज के पास तीन-चार युवकों ने एक महिला के मुंह पर कपड़ा बांधकर उससे गैंगरेप किया। इसके बाद ये युवक यहां से भाग निकले। महिला ने वारदात को अंजाम देने वाले दो युवकों को पहचान लिया है। हालांकि वह इनके नाम नहीं जानती है।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार पंडित और श्रद्धा तथा उनके दो अन्य साथियों ने महिला को आईआईएमटी के पास से जबरन उठाया और मुंह पर कपड़ा बांधकर यहीं एक प्लॉट में ले गए और दुष्कर्म किया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।