खोड़ा। खोड़ा कॉलोनी में देर रात कार में सवार होकर आए बदमाशों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। हैरानी की बात यह है कि घर में लोग सोते रहे और चोर ताला तोड़कर अंदर घुसकर लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर गए। इतना ही नहीं चोरों ने घर में सो रहे लोगों के कमरे की कुंडी लगा दी। ताकि वे बाहर न निकल पाएं।
मिली जानकारी के अनुसार थाना खोड़ा क्षेत्र के अंतर्गत अनिल बिहार इलाके में दिनेश यादव और उनके बड़े भाई लोकेश यादव एक ही मकान में रहते हैं। लोकेश यादव चार-पांच दिन से एक कार्यक्रम में गए हुए थे। घर पर केवल दिनेश यादव व उनकी पत्नी और बच्चे थे। दिनेश यादव की मानें तो देर रात करीब ढाई बजे कार में सवार होकर चार-पांच बदमाश आए और उन्होंने मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर रखी अलमारियों के ताले भी तोड़ दिए और 58 तोले सोना, 1 किलो चांदी और 4 लाख नगद ले गए। इस संबंध में पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।