मायावती लड़ेंगी 2019 लोस. चुनाव

लखनऊ। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस समेत ज्यादातर पार्टियों ने अभी से काम करना शुरू कर दिया है। इसमें बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी पीछे नहीं है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजनीति में बीएसपी सुप्रीमो मायावती का 14 साल का सियासी वनवास अब खत्म होगा। मायावती 2019 का लोकसभा चुनाव लडऩे वाली हैं। आखिरी बार साल 2004 में लोकसभा सांसद के तौर पर चुनी जा चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक, बीएसपी सुप्रीमो उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर या बिजनौर से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं।
बता दें कि मायावती ने 1998, 1999 और 2004 में लोकसभा सांसद चुनी जा चुकी हैं। 2004 में आखिरी बार वह अंबेडकरनगर से लोकसभा सांसद चुनी गई थीं। अंबेडकरनगर को बीएसपी का गढ़ माना जाता है।

यहां से शेयर करें