मर्डर से पहले मुंडन किया गया इमरान और अरमान का

लखनऊ। दो सगे भाईयों के मर्डर में कोई गहरी साजिश का अंदेशा प्रतीत हो रहा है। दोनों की पहले रोककर पिटाई की गई। उसके बाद दोनो का मुंडन करके मर्डर कर दिया गया। विवेक हत्याकांड के बाद इस दोहरे हत्याकांड में न केवल लखनऊ पुलिस की कलह खोलकर रख दी है बल्कि यूपी सरकार पर भी कानून व्यवस्था को लेकर सवाल या निशान लगा दिया है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीती रात दो भाइयों की हत्या से सनसनी फैल गई. आरोप है कि ठाकुरगंज के मुसाहिब गंज में कार से जा रहे दो सगे भाइयों इमरान और अरमान को पहले तो हमलावरों ने रोककर करीब आधे घंटे तक पीटा और फिर गोली मारकर फरार हो गए.

दोनों भाइयों का आरोपियों के साथ पुराना विवाद चल रहा था.पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी साहिल उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी पूर्व और एसपी पश्चिम कई थानों की पुलिस के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर जांच में जुट गए. वारदात ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में मुसाहिब गंज और मलाही टोला के बीच हुई है। परिजनों का आरोप है कि 30 मिनट तक दोनों भाइयों को बदमाश सड़क पर पीटते रहे।

यहां से शेयर करें