बढ़ाई गई औद्योगिक योजना में आवेदन की तिथि


नोएडा। प्राधिकरण ने अपनी चालू औद्योगिक भूखंडों की योजना की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।
इस योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी, जो अब बढ़ाकर 10 फरवरी कर दी गई है। इस योजना में आवेदन यूपी की साइट निवेश मित्र के जरिए आवेदन किए जाने हैं लेकिन साइट सही न होने के कारण आवेदकों को काफी दिक्कत आ रही थी जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। यह बात दीगर है कि साइट अभी भी आवेदकों को परेशान ही कर रही है।
उधर सेक्टर- 31, 62 और 110 के 798 वेंडरों को बकाया राशि जमा करने की 10 फरवरी ही रखा गया है। वर्क सर्किल-1, 2 और 8 के 862 रेहड़ी-पटरी वालों को 29 लोकेशन पर वेंडर जोन के तहत आवंटन किए जाएंगे।

यहां से शेयर करें