फोर्स के खाने का ब्रांड भी नमो-नमो

नोएडा। चुनाव ड्यूटी के दौरान पुलिस फोर्स को खाना मुहैया कराया गया। खाने के पैकेट पर नमो फूड देखकर लोग भौंचक्के रह गए।
चर्चा होने लगी कि ये प्रचार करने का अच्छा तरीका है। सोशल मीडिया पर नमो-नमो फूड की थालियों के पैकेट वायरल होने लगे। माना जा रहा था कि मतदाताओं को मतदान से पहले भ्रमित करने का ये अच्छा फार्मूला निकाला गया है। ये खाना भी एक पार्टी की ओर से मुहैया कराया गया है। जब ये मामला बहुत फैला तो एसएसपी को तुरंत सामने आकर स्पष्टïीकरण देना पड़ा। सवाल बरकार है कि क्या पूरे नोएडा में यही दुकान थी खाना खरीदाने के लिए ।

यहां से शेयर करें