प्रधानमंत्री मोदी की इच्छा हर गांव बने मजबूत : योगी

हरदोई।  विकास कार्यों की समीक्षा व योजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की इच्छा है कि हर गांव मजबूत बने।
यही वजह है कि उनकी सरकार हर गांव के प्रधान से सीधे संवाद कर रही है। सरकार पूरी ईमानदारी के साथ हर नागरिक का विकास करना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार ग्राम स्वराज अभियान के तहत दलितों और पिछड़ों को प्राथमिकता के आधार पर विकास से जोडऩे का काम कर रही है। मैं खुद गांव-गांव जाकर विकास कार्यों की चर्चा और समीक्षा कर रहा हूं।

यहां से शेयर करें