पूछताछ करने गई पुलिस पर डॉक्टर ने किया हमला

नोएडा। पत्नी से मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद थाना सेक्टर 20 पुलिस डॉक्टर पति से पूछताछ के लिए जब उनके घर पहुंची तो डॉक्टर ने उन्हें दिखा दिया कि पढ़े लिखे लोग भी पुलिस पर हमला कर सकते हैं। डॉक्टर ने पुलिस के साथ केवल बदसलूकी ही नहीं की बल्कि मारपीट पर उतर आया। तुरंत मौके पर 3-4 पीसीआर बुलाई गई। जिसके बाद डॉक्टर पर काबू पाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार अमर अस्पताल चलाने वाले डॉक्टर दिनेश अमर की पत्नी ने दो दिन पहले उनके खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था। पत्नी का आरोप था कि डॉक्टर उनके साथ मारपीट करता है और घर से बाहर निकाल देता है। जिससे वह काफी परेशान हैं। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद एनसीआर दर्ज की।

इसके बाद पुलिस पूछताछ करने के लिए डॉक्टर के घर सेक्टर 19 पहुंची थी। पुलिस को देखते ही डॉक्टर आपा खो दिया और हाथापाई शुरू कर दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

यहां से शेयर करें