पुलिस की मुस्तैदी से बची अपहृत व्यापारी की जान

मामला संदिग्ध दिखने टोल कर्मचारियों ने पीसीआर को दी थी सूचना

ग्रेटर नोएडा। पुलिस की मुस्तैदी ने दो अपहृत व्यापारियों की जान बचा ली। हरियाणा के गुरुग्राम से ज्वेलरी व कपड़ा व्यापारी का हथियार के बल पर अपहरण करके ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे के रास्ते घंटों बंधक बनाकर बदमाश घुमाते रहे। पेरिफेरल हाईवे पर ब्लैक कलर की इटियोस में दादरी के कोट लुहारली टोल प्लाजा पर अपहरणकर्ताओं की सारी वारदात टोल प्लाजा के कैमरे में कैद हो गई। मामला संदिग्ध महसूस होने पर टोल कर्मचारियों ने पीसीआर को तुरंत सूचना दी। जिसके बाद दादरी कोट चौकी की पीसीआर ने तत्काल गाड़ी का पीछा किया। बदमाश अपने आप को घिरता देख व्यापारी समेत गाड़ी को सिकंदराबाद के बिलसूरी के बाईपास पर छोड़ फरार हो गए।

यहां से शेयर करें