ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट पहुंचे पुजारी राहुल शर्मा मूल रूप से बदायूं के इस्लामनगर जिले के रहने वाले हैं जोकि 190 दिनों से अपने घर से चले हैं। जिनकी कुछ मांगे हैं। उन मांगों को लेकर यह जमीन पर लेट-लेटकर सफर तय कर रहे हैं। पहले यह बदायूं से प्रधानमंत्री से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे। वहां प्रधानमंत्री से किसी कारणवश नहीं मिल पाए। अब यह यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने जाएंगे। पुजारी राहुल शर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि मैं कुछ मांगों को लेकर प्रधानमंत्री से मिलना चाह रहा हूं। जितने भी गरीब बच्चे सड़कों पर भीख मांग रहे हैं उनके लिए प्रधानमंत्री की तरफ से उच्च शिक्षा, मकान की व्यवस्था हो, जो लोग सेना में हैं और शहीद हो गए हैं उनके परिवार वालों को सरकारी नौकरियां मिले एवं जो भी इस देश में भ्रष्टाचारी है उसका खात्मा जल्द जल्द किया जाए। उन्होंने कहा जब तक मुझे कोई आश्वासन नहीं मिलता मेरी मुहिम यूं ही चलती रहेगी।