नई दिल्ली। आज सुबह पांचों राज्यों के चुनाव के बाद मतगणना शुरू हुई। खास बात यह रही कि चुनाव तो पांच राज्यों का था लेकिन पूरा देश टेलीविजनों पर निगाह गड़ाये बैठा था। कारण था, इन राज्यों के चुनाव को सेमी फाइनल के रूप में देखा जाना।
पांचों राज्यों में बीजेपी को जबरदस्त शिकस्त मिलती दिख रही है। शुरूआती दौर से ही बीजेपी पिछड़ती नजर आई और कहीं पर भी वह आगे नहीं निकली।
राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मतगणना के दो घंटों में ही स्पष्टï हो गया कि कांग्रेस बीजेपी को हटाकर अपनी सरकार बनाने जा रही है। मध्यप्रदेश में भाजपा से कांग्रेस आगे है लेकिन स्पष्टï बहुमत के लिए मतगणना के अंत में ही पता लगेगा। मिजोरम में एमएनएफ ने तो तेलंगाना में टीआरएस ने फिर से अपना झंडा लहराने में कामयाबी हासिल की है। सबसे बड़ा झटका भाजपा को छत्तीसगढ़ में लगा है।
This message was sent by mod for XRumer.
Want to also send your messages to the full machine, then you here.
http://bysws.ru/info/mail.html