पंखे से झूला युवक, मौत
गाजियाबाद। शांति नगर कॉलोनी में एक युवक ने पंखे पर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस के अनुसार, विजयनगर की शांतिनगर कॉलोनी में भूपेंद्र (32) पत्नी सुमन और दो बच्चों के साथ रहता था। 2004 में उसकी शादी हुई थी। भूपेंद्र सबमर्सिबल पंप लगाने का काम करता था। गुरुवार रात वह खाना खाकर अलग कमरे में सो गया, जबकि उसकी पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में सोए थे। सुबह जब पत्नी उठी तो भूपेंद्र फंदे पर लटका हुआ मिला।
इंस्पेक्टर विजयनगर रामेश्वर दयाल का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसे में आत्महत्या का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है। शुरुआती जांच में घटना की वजह पारिवारिक कलह सामने आई है।
पारिवारिक कलह
के कारण खुदकुशी की आशंका
https://over-the-counter-drug.com/# over the counter allergy medicine
https://amoxil.science/# amoxicillin online canada