नोएडा प्राधीकरण की रिपोर्ट का खुलासा, 96 इमारतें असुरक्षित, एक हफ्ते में गिराने का नोटिस

नोएडा। शाहबेरी में 17 जुलाई को हुए हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद नोएडा प्राधिकरण की नींद खुली और उसने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में सर्वे कराया। जिसमें 19 इमारतें कमजोर पाई गई और 96 इमारतों को असुरक्षित पाया गया। इसके बाद नोएडा प्राधिकरण ने भवन मालिकों को नोटिस जारी किया है।
नोटिस में कहा है कि मकान मालिक एक हफ्ते के भीतर अपने भवन गिराएं। उन्होंने ऐसा नहीं किया और हादसा हुआ तो वे खुद जिम्मेदार होंगे।
नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी राजेश सिंह के मुताबिक, निठारी गांव में सबसे ज्यादा 30 भवन कमजोर और असुरक्षित पाए गए। इनके अलावा, बरौला-हिंडन विहार में 26, गढ़ी चौखंडी गांव में 26, झुंडपुरा गांव में दो, नयाबांस और अट्टा गांव में नौ और सेक्टर-58 के औद्योगिक क्षेत्र में तीन भवन असुरक्षित पाए गए। प्राधिकरण जल्द ही भवन मालिकों का पक्ष सुनेगा इसके बाद कार्रवाई की जाएगी

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post उत्तर प्रदेश में बारिश को कहर, अबतक 11 लोगों की मौत
Next post कनाडा में भारतीय दंपती से हुआ नस्लभेद, कहा गया छोड़ दो देश, नहीं तो मार देंगे तुम्हारे बच्चों को