नोएडा। नोएडा प्राधिकरण में तबादलों के कारण अफसरों की बेहद कमी हो गई है। स्थिति अब यहां तक पहुंच गई है कि पीसीएस अधिकारी प्रबंधकों के काम देख रहे है।
उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के आने के बाद शहर विधायक पंकज सिंह ने प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारियों के तबादलों के लिए पूरी ताकत लगाई। उन्हें कामयाबी मिली और यहां से तमाम पुराने इंजीनियरों और अधिकारियों को यहां से दूसरी प्राधिकरणों में भेज दिया गया लेकिन उनकी जगह पर बहुत कम लोग आए।
पिछले शुक्रवार को ओएसडी संतोष कुमार और डीजीएम आशीष भाटी का भी तबादला कर दिया गया। ग्रुप हाउंसिग का महत्वपूर्ण काम देख रहे संतोष कुमार को ग्रेटर नोएडा और कमर्शियल के प्रभारी आशीष भाटी को यमुना प्राधिकरण में भेजा गया है। इनके काम क्रमश: ओएसडी आरके सिंह और राजेश सिंह को दिए गए हैं। इनके अलावा भी यह पहले से कई प्रबंधकों के काम सीधे-सीधे देख रहे हैं।
अफसरों की कमी के कारण नोएडा प्राधिकरण में कार्य प्रभावित हो रहे हैं।