खुर्जा। तेलियाघाट पर नाले किनारे बनी चार दुकानें मंगलवार शाम को अचानक बरसात के कारण गिर गई। दुकान संचालकों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। मामले में पीडि़तों ने प्रशासनिक टीम ने आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
खुर्जा क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात अब मुसीबत बनकर सामने आने लगी है। मंगलवार दोपहर को तेलियाघाट स्थित नीटू निवासी गांव नगला मोहद्दीनपुर की हेयर ड्रेङ्क्षसग और जिसके बाद सुनील निवासी खुर्जा की क्लीनिक, ललित चौधरी निवासी खुर्जा की हलवाई तथा ङ्क्षरकू निवासी गांव बिचौला की मोबाइल की दुकानों की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई।
मौके पर एकत्र लोगों ने किसी प्रकार दुकान से सामान को बाहर निकाला। मामले में पीडि़त दुकान संचालकों ने प्रशासनिक अधिकारियों से आर्थिक मदद दिलाने की गुहार लगाई है। उधर जानकारी होने पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने मौका-मुआयना किया