नहीं रूक रहे हादसे, ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

दादरी। ट्रेन से गिरकर हादसों का सिलसिला जारी है। आज तड़के दादरी रेलवे फाटक से कुछ दूर पहले ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। यह युवक दादरी का ही रहने वाला था। जीआरपी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय रामसेवक ट्रेन से अलीगढ़ की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रेन दादरी रेलवे फाटक के पास पहुंची तो अचानक से उसका संतुलन बिगड़ा और वह ट्रेन से नीचे गिर गया। रामसेवक ट्रेन के गेट पर ही लटका हुआ था। अचानक से उसका हाथ छुटा और वह नीचे आकर गिर गया। गिरते ही रामसेवक लहूलुहान हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया जाता उससे पहले ही वह दम तोड़ चुका था।
बता दें कि इससे पहले भी ट्रेन से गिरकर कई लोगों की मौत हो चुकी है। मगर रेलवे विभाग सुरक्षा के लिए कोई खास इंतजाम नहीं कर रहा है।

यहां से शेयर करें