बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान वर्ल्ड टूर से लौटकर अपनी दो फिल्मों की शूटिंग शुरू करेंगे। सलमान जैसे ही वर्ल्ड टूर से लौटेंगे अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘भारतÓ की शूटिंग शुरू करेंगे। सलमान भारत के कुछ हिस्से की शूटिंग पूरी करने के बाद ‘दबंग 3Ó की शूटिंग शुरू करेंगे। ‘भारतÓ की शूटिंग 22 जुलाई से शुरू होगी, वही दूसरी तरफ सलमान ‘दबंग 3Ó की शूटिंग 16 सितंबर से करने जा रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी। फिल्म दबंग 3 को लेकर सलमान ने संकेत दिया था कि फिल्म की कहानी में इस बार चुलबुल पांडे की जि़ंदगी की अब तक दिखाई गई कहानी से पहले की होगी। फिल्म दबंग फिल्म की प्रीक्वल होगी। दबंग 3 का निर्देशन प्रभुदेवा करेंगे।