दिल्ली में हुआ दस फनकार गीत संगीत कार्यक्रम

नई दिल्ली। दिल्ली के जामिया नगर में गत दिनों गीत संगीत का कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में फिल्मी अदाकार और प्रोड्यूसर मुराद अली, अनूप गुप्ता आदि बड़े पिल्मी फनकार मौजूद रहे। अनूप गुप्ता ने कहा कि दस फनकार मंच का उद्देश्यअदाकारी और गीत संगत की दुनिया में उभरते नए कलाकारों को मंच प्रदान करना है। साथ ही साथ ये मंच संगीत के लिए काम करता है। उन्होंने कहा कि मंच का मानना है कि संसार में हर दौर आता है और समय के साथ-साथ दौर भी बदलता है। हम संगीत के दौर की बात करें तो वालीबुड का जो पुराना दौर है वो गोल्डन इरा संगीत है। इस दौर को 1980 तक ही माना जाना चाहिए।

यहां से शेयर करें