थि‍एटर्स में Veere फैन्स का वायरल हुआ पागलपन

मुबई : वीरे दी वेडिंग फिल्म की बॉक्स पर शानदार कमाई जारी है फिल्म ने रिलीज के दूसरे हफ्ते तक देशभर में 71.71 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. रिलीज के  इतने दिन बाद भी वीरे को फैन्स का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म की स्टार  सोनम कपूर ने वीरे के लिए फैन्स के पागलपन का एक वीडियो भी रिट्वीट किया है.आप को बतादे कि इस वीडियो में वीरे दी वेडिंग फिल्म की फैन्स हॉल में फिल्म खत्म होने के बाद तारीफां सॉन्ग पर जमकर नाचते हुई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि आमतौर पर अब तक थि‍एटरों में पुरूषों के डांस वीडियोज देखने को मिलते थे लेकिन वीरे दी वेडिंग ने हमें दिखा दिया कि लड़किया भी इस तरह मौज-मस्ती करना जानती हैं. ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी वीरे दी वेडिंग का बुखार सिर चढ़कर बोल रहा है. वीरे दी वेडिंग के इंस्टा प्रोफाइल पर इस फिल्म की न्यू जर्सी से कुछ फैन्स का वीडियो शेयर किया गया है. लाल रंग की ड्रेस कोड में पहुंची इस बगर्ल गैंग की फिल्म के लिए दीवानगी वीडियो में देखी जा सकती है.

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मेरा अंतरराष्ट्रीय भविष्य वर्ल्ड कप पर निर्भर
Next post विवादो से घिरा पूजा भट्ट का बयान भारतीयों को बतायों आतंकी