डीएलएफ मॉल प्रबंधन पर दुकानदारों ने लगाए आरोप

सेक्टर-18 मार्केट हो गई बर्बाद

नोएडा। नोएडा का दिल कहे जाने वाले सेक्टर-18 मार्केट इस वक्त बदहाल अवस्था से गुजर रही है। ऊपर से यहां आने वाले रास्ते भी बंद किए जा रहे हैं। जिसके चलते दुकानदारी पूरी तरह ठप हो गई है।

सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील जैन ने बताया कि रविवार को डीएलएफ मॉल प्रबंधन ने रेडिसन की ओर से सेक्टर 18 में आने वाले रास्ते को बंद कर दिया। डीएलएफ पार्किंग के बाद अब लोगों को यहां आने से भी रोक रहा है। सुशील जैन ने आरोप लगाते हुए कहा कि मॉल को चलाने के लिए यह पूरी साजिश की जा रही है।

सेक्टर 18 जो कि नोएडा की सबसे पुरानी मार्केटों में से एक है को ठप बनाने के लिए प्राधिकरण अधिकारी भी उनका सहयोग कर रहे हैं।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सिक्किम को मिला पहला एयरपोर्ट, पीएम ने किया उद्घाटन
Next post बदहवास हालत में मिला दुधिया