ट्विट से होगी गैस बुकिंग

नोएडा। टेक्नालाजी के माध्यम से ही गैस बुकिंग करने पर सरकार का जोर है। इसी क्रम में फोन कॉल बुकिंग के बाद अब फेसबुक और ट्विटर के माध्यम गैस बुकिंग शुरू कर दी गई है। शहर में इंडियन ऑयल के करीब डेढ़ लाख उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने बताया कि फेसबुक अकाउंट पर लॉगिन करने के बाद आईओसी के फेसबुक पेज पर बुक नाऊ के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद माई इंडियन डॉट इन नाम से नए पेज पर उपभोक्ताओं को अपना आईडी पंजीकरण करना होगा। इसका मैसेज पंजीकृत मोबाइल व ईमेल आईडी पर आ जाएगा। पंजीकरण होने पर उपभोक्ता व एजेंसी का नाम दिखाई देगा और बुक नाऊ का विकल्प दिखेगा। इसपर क्लिक करते ही सिलेंडर बुक हो जाएगा।

ट्विटर अकाउंट पर लॉगिन के बाद (एड द रेट इंडियन रिफिल) टाइप करके भेजना होगा। पहली बार पंजीकृत एलपीजीआईडी या ञ्च ्रल्ल्रिंल्लङ्म्र’ूङ्म1स्र’्रे्र3ीि पर ट्वीट करना होगा। इसके बाद बुकिंग हो जाएगी। .

यहां से शेयर करें