परिजनों ने बिजली घर का किया घेराव
दादरी। जीटी रोड स्थित नंदन फार्म हाउस के पास बीते दिन एक विद्युत संविदा कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। आज सुबह कर्मचारी के परिजनों ने बिजली घर का घेराव किया। उन्होंने आरोप लगाए कि जूनियर इंजीनियर और कर्मचारी के बीच तनातनी रहती थी जिसके कारण विद्युत विभाग की लापरवाही की आड़ में उसकी हत्या कराई गई है। बिजली घर घेराव में महिलाएं शामिल हैं परिजनों का कहना है कि सोनपाल की करंट लगने से मौत इसलिए हुई है कि वह अपने जेई को बता कर गया था कि लाइन ठीक कर रहा है बावजूद इसके जय ने लाइन चालू करा दी। जिससे करंट आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई फिलहाल इस मामले में पुलिस ने किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है।