जिलाधिकारी को सौंपा 11 सूत्रीय ज्ञापन
नोएडा। भारत बंद को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई , उद्योग मंच कायकर्ता एवं व्यापारी भारी संख्या में वी-76 सेक्टर-5 अवतार जनरेटर के कार्यालय पर एकत्रित हुए। यहां से सभी व्यापारी पैदल चलकर सेक्टर 5 हरौला मार्किट सेक्टर 9 मार्किट, सेक्टर 19 होते हुए सेक्टर-27 स्थित जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर पहुंचे और जिलाधिकारी बी.एन.सिंह को प्रधानमंत्री के नाम 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान व्यापारी बैनर व तख्तियां ले कर अपनी मांगों के सनदर्भ मे नारे लगा रहे थे। व्यापारियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से हम प्रधानमंत्री को व्यापारियों की ज्वलंत समस्याओं से अगवत कराना चाहते हैं उन्होंने अपनी मांगों से अवगत कराते हुए कहा कि जी.एस.टी. मे दो दरें रखी जायें, 5 प्रतिशत एवं 16 प्रतिशत, जी.एस. टी. में किसी भी प्रकार का जुर्माना 10 हजार से अधिक न हो एवं जेल की सजा का प्रावधान समाप्त हो। पंजीकृत व्यापारियों का उत्तर प्रदेश की भांति 10 लाख का दुर्घटना बीमा हो तथा व्यापारियों को टैक्स कलेक्टर का दर्जा देते हुए पेंशन दी जाये। उन्होंने कहा कि पूरे देश से मण्डी शुल्क समाप्त किया जाये। सिंगल ब्रांड रिटेल मे 100 प्रतिशत एफ.डी. आई. की अनुमति वापस हो। खुदरा व्यापार मे विदेशी निवेश को अनुमति ना दी जाये।
ऑन लाइन ट्रेडिंग की व्यवस्था समाप्त की जाये। आयकर मूे छूट की सीमा 5 लाख की जाये एवं धारा 80सी के अंतर्गत छूट सीमा डेढ़ लाख से बढ़ाकर ढाई लाख की जाये। चेयरमैन रामअवतार सिंह ने कहा कि देश मे पत्थर एवं लकड़ी पर लागू वन विभाग के टैक्स को समाप्त किया जाये। इस अवसर पर महामंत्री सत्यनारायण गोयल, महामंत्री दिनेश महावर, महामंत्री राकेश गुप्ता, महामंत्री मनोज भाटी, कोषाध्यक्ष मूलचन्द गुप्ता, प्रवक्ता चंद्रप्रकाश गौड, सुभाष त्यागी, अध्यक्ष उद्योग मंच अजय मल्होत्रा, अध्यक्ष होशियारपुर मार्किट अभिनंदन भदौरिया, महामंत्री राकेश गुप्ता,संतोष त्यागी, गुड्डू यादव सेक्टर 18, सोनवीर सिंह, सत्यवीर सिंह, अध्यक्ष डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन सुशील सिंघल, मनोज गोयल, बाबुलाल बंसल, संदीप चौहान, महेंद्र कटारिया, संतोष वर्मा आदि मौजूद रहे।
आजिम अली खान, दीपक दुबे, बृजमोहन राजपूत, जगदीश नागर, प्रवीण चौहान, राजवीर, सुनील शर्मा, राजकुमार, बृजमोहन यादव, सोहन लाल, सतवीर सिंह, प्रमोद त्यागी, बिजेंद्र वशिष्ठ, विनोद गुप्ता, सहित सैक?ों व्यापारी मौजूद रहे।