जर्मनी के कोच का बड़ा बयान टीम में होंगे बड़े बदलाव

कालिनग्राड (रूस)। फीफा वल्र्ड कप में हार नॉक आउट राउंड में भी जगह बनाने में नाकाम रही मौजूदा चैंपियन जर्मनी के कोच जोकिम लो ने स्वीकार किया कि विश्व कप से उलटफेर का सामना कर बाहर होने वाली टीम के लिए बड़े बदलावों की जरूरत है और साथ ही उन्होंने कहा कि टीम के साथ अपने भविष्य पर विचार के लिये उन्हें कुछ समय की दरकार है। लो ने टीम के स्वदेश पहुंचने के बाद फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर कहा, ‘ टीम वह नहीं दिखा सकी जो वह आमतौर पर कर सकती है। उन्होंने कहा कि कोच के तौर पर मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं और मुझे निश्चित रूप से खुद से पूछना चाहिए कि हम आगे क्यों नहीं बढ़ सके. इसके लिए कुछ समय की जरूरत होगी और हम इसके बारे में बात करेंगे। लो ने कह, ‘ हमें बड़े कदम उठाने की जरूरत है, हमें स्पष्ट बदलाव की आवश्यकता है।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इंग्लैंड को हराकर शीर्ष पर पहुंची बेल्जियम, बेल्जियम ने इंग्लैंड को 1-0 से हराया
Next post कश्मीर में सेना से झड़प के लिए हिज्बुल, जैश ने बच्चों का किया इस्तेमाल