चाकू की नोक पर बंधक बना वैगन-आर लूटी सेक्टर-110 से ले जाकर कासना में फेंका, घायल

नोएडा। सेक्टर-110 के पास देर रात तीन बदमाशों ने एक वैगन-आर सवार को रास्ता पूछने के बहाने रोका और जैसे ही वैगन-आर सवार ने गाड़ी रोकी तो उसकी गर्दन पर चाकू लगा कर उसे काबू में कर लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक इन बदमाशों ने पीट-पीटकर उसे चुप करा दिया। इसके बाद उसका मुंह बांध कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। बदमाश घायल अवस्था में उसे गांव कासना के पास छोड़ कर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार दादरी निवासी अरविंद सिसोदिया बीती रात नोएडा से घर जा रहा था। इसी दौरान उसे एक व्यक्ति ने हाथ देकर रोका और उससे रास्ता पूछने लगा। जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक बदमाशों ने उसकी गर्दन पर चाकू तान दिया। इसी दौरान बदमाश उस पर टूट पड़े और पीट-पीटकर उसे सीट के पीछे डाल दिया। इसके बाद उसे ले जाकर गांव कासना के पास फेंक दिया। इस संबंध में अरविंद सिसोदिया ने थाना फेस-2 में पुलिस से शिकायत की है। अरविंद ने जय हिंद जनाब को बताया कि नोएडा से वह काम करके घर जा रहा था। उसी दौरान उसके साथ यह वारदात हुई। फिलहाल इस संबंध में थाना कासना और फेस-2 पुलिस सीमा विवाद में उलझी हुई है।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सुप्रीम कोर्ट का निर्देश
Next post लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, 40 लोग घायल