घर में घुस कर प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना

मेरठ। थाना दौराला क्षेत्र के अंतर्गत हथियारबंद बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के घर में घुसकर उसे गोलियों से भून दिया। गोलियों की आवाज सुनकर जब तक आस पड़ोस वाले लोग मौके पर पहुंचे, तब तक बदमाश हथियार लहराते हुए यहां से भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक यहां से 8 खोखा मिला है।

मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा कुंज कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलर परिवार के साथ रहता था। कुछ जमीन को लेकर उसका कई लोगों से विवाद चल रहा था। आज तड़के तीन बदमाश जिन्होंने मुंह पर नकाब बांधा था, बाइक से सवार होकर आए और उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।

प्रॉपर्टी डीलर को 4 गोलियां लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक इस मामले में दौराला पुलिस को कोई खास जानकारी हाथ नहीं लग सकी थी।

यहां से शेयर करें

137 thoughts on “घर में घुस कर प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना

Comments are closed.