गैंगस्टर और भूमाफिया यशपाल तोमर पर बड़ी कार्रवाई,100 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त

संपत्ति की खरीद बिक्री अथवा अन्य प्रकार का हस्तांतरण कर दिया निषेध
ग्रेटर नोएडा स्थित जीटी रोड चिटेहरा गांव के पास भूमाफिया यशपाल तोमर की 1,1245 हेक्टेयर भूमि के रकवा को सोमवार को आयकर विभाग, बेनामी निषेध इकाई, कानपुर द्वारा अवंतिम रूप से कुर्क की। इस संपत्ति की खरीद बिक्री अथवा अन्य प्रकार का हस्तांतरण निषेध कर दिया।
यशपाल तोमर भूमि घोटाला में मुख्य आरोपी समेत लेखपाल की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस के अनुसार एससी एसटी के पटटो को दस्तावेजों में हेरा फेरी करके 100 करोड़ रुपए से अधिक की भूमि को सस्ते दामों में खरीद लिया था। कानपुर से आई टीम ने पुलिस के साथ मिलकर संपत्ति कुर्क की प्रक्रिया पूरी की गांव में ढोल बजाकर जमीन पर जगह जगह बोर्ड लगा दिये है। कुर्क भूमि को बेनामी घोषित करतके अटैच कर लिया गया है।
बता दें कि इससे पहले गैंगस्टर और भू माफिया यशपाल की मेरठ के कंकरखेड़ा स्थित करोड़ों की संपत्ति को पुलिस ने जुलाई में जब्त किया था। इसके पहले दादरी में भी यशपाल तोमर की करोड़ों की संपत्ति जब कर चुकी है। बागपत का रहने वाले यशपाल तोमर के खिलाफ देहरादून, बागपत, दिल्ली और मेरठ में धोखाधड़ी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

यहां से शेयर करें