गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी में चट्टान से टकराकर नाव, एक की मौत, 23 लापता

गुवाहाटी। बुधवार के ब्रह्मपुत्र नदी में एक नाव पलट गई। इसमें करीब 36 लोग सवार थे, एस हादसे मेंं एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, 23 लापता हैं। राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा राहत दल (एनडीआरएफ) के मुताबिक, 12 लोग खुद ही तैरकर नदी से बाहर निकल आए। कामरूप जिले के उपायुक्त कमल कुमार बैश्य ने बताया कि राहत कार्य लगातार जारी हैं।

उन्होंने बताया कि हादसे से पहले नाव के इंजन में खराबी आ गई थी। इसके बाद नाव अश्वक्लांतका मंदिर के पास चट्टान से टकराकर पलट गई। बैश्य के मुताबिक, नाव में सिर्फ 22 लोगों के पास वैध टिकट था।

हालांकि, 18 मोटरसाइकल के साथ नाव ओवरलोडेड थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नाव में कई महिलाएं और बच्चे भी सवार थे।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एससी/एसटी एक्ट रद्द करने की मांग ने जोर पकड़ा
Next post राफेल खूबसूरत विमान, इससे भारत को जंग लडऩे की बेमिसाल ताकत मिलेगी : उप वायुसेना प्रमुख