काॅल सेंटर में लगी भीषण आग, पांच को किया रेस्क्यू

 

सेक्टर 3 स्थित एक काॅल सेंटर में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर सर्विस की गाडियां मौके पर पहंुच गई। करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। सीएफओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ए-5 सेक्टर 3 में काॅल सेंटर चल रहा है।

 

आज सुबह इसके दूसरे तल पर लगी थी जिसके बाद पूरी बिल्डिग में फैल गई। उन्होंने बजाया कि इसके अंदर पांच लोग फसे थे जिनको सकुशल बाहर निकाल लिया गया।जिनको अंदर से रेस्क्यू किया गया उनके नाम सोनू, राजीव, राजकुमार, राजू और मनी बताए है।

 

 

fire in sector 3 noida call center

यहां से शेयर करें