काबुल। अफगानिस्तान में आतंकवादियों के एक ग्रुप ने एक भारतीय समेत तीन लोगों लोगों को पहले अगवा किया फिर उनकी हत्या करदी। यह घटना बृहस्पतिवार सुबह की है। पुलिस ने मारे गए लोगों के पास से मिले पहचानपत्रों से उनकी पहचान की है
अफगान सुरक्षाबलों के मुताबिक तीनों लोग अंतरराष्ट्रीय फूड कंपनी सोडेक्सो में कुक थे। काबुल के पुलिस चीफ ने बताया कि तीनों को सुबह ही पुल-ए-चर्खी नाम की जगह से किडनैप किया गया। वे सभी स्थानीय ड्राइवर के साथ सफर कर रहे थे। तीनों के शव काबुल के मुसाही जिले में कार के अंदर से बरामद किए गए। एक अधिकारी ने बताया कि शवों के पास से आईडी कार्ड मिले, जिससे उनकी पहचान की जा सकी। सोडेक्सो ने भी तीनों की पहचान की पुष्टि की है।