कश्मीर में सिपाही की पत्नी का खुला खत

सिंगल पेरेंट्स की तरह पालते हैं बच्चे, पति का साथ रहना सपने जैसा

श्रीनगर। घाटी में तैनात एक सिपाही की पत्नी आरिफा तौसिफ ने स्थानीय न्यूज वेबसाइट पर खुला खत लिखा। इसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया। आरिफा ने लिखा कि पुलिसकर्मियों की पत्नियां अपने बच्चों को सिंगल पेरेंट्स की तरह पालती हैं। जब पति ड्यूटी पर होते हैं तो मदद करने के लिए कोई साथ नहीं होता। पति के साथ रहना तो सपने जैसा होता है।
आरिफा ये भी लिखती हैं, पति के इंतजार में अक्सर लंच नहीं करते। रात को भी घंटों डिनर के लिए बैठे रहते हैं। हम किसी भी फैमिली फंक्शन में पति के साथ जा ही नहीं पाते। बाहर जाने का सिर्फ प्लान ही बनता है। दुनिया में सबसे ज्यादा झूठ सिपाहियों की पत्नियां ही बोलती हैं। जब भी बच्चे पिता के घर आने के बारे में पूछते हैं तो वे कहती हैं कि पापा संडे या त्योहार पर जरूर आएंगे। कहते हैं कि पापा इस बार पैरेंट्स-टीचर मीटिंग में जरूर शामिल होंगे। उनके साथ पिकनिक पर जाएंगे। पापा इस बार ईद या शादी में जरूर साथ चलेंगे, लेकिन ऐसा होता नहीं है।

यहां से शेयर करें

9 thoughts on “कश्मीर में सिपाही की पत्नी का खुला खत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लगातार बारिश और बाढ़ से प्रदेश में स्थिति गंभीर, सेना तैनात
Next post रोहिंग्याओं का कवरेज करने वाले पत्रकाओं को 7-7 साल की कैद