कन्नौज में खंड शिक्षाधिकारी को शिक्षकों ने दौड़ाकर पीटा, कार तोड़ी
कन्नौज। शिक्षकों के विवाद की जांच कर लौट रहे खंड शिक्षाधिकारी पर हमला कर दिया। आरोपित शिक्षिका ने एक शिक्षक व एक अन्य व्यक्ति की मदद से अधिकारी की कार में जमकर तोडफ़ोड़ की और उन्हें दौड़ाकर पीटा। पुलिस ने आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कड़ेरा में तैनात शिक्षिका समां परवीन व संध्या के बीच दो दिन पूर्व विवाद हो गया था। सोमवार को इस मामले में जांच के लिए उमर्दा विकासखंड क्षेत्र के खंड शिक्षाधिकारी शिव सिंह व एबीआरसी धर्मेंद्र यादव निजी कार से गए थे। जांच में समां परवीन की लापरवाही मिली तो उन्होंने फटकार लगा दी। इसके बाद दोनों वहां से निकले तो फटकार से नाराज समां ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय तुलापुर्वा में तैनात शिक्षक अगम सिंह को बुला लिया।
अगम सिंह, समां परवीन व एक अज्ञात व्यक्ति ने खंड शिक्षाधिकारी की कार को तिर्वा-कन्नौज रोड पर ब्लाक के सामने घेर लिया। उनकी कार के आगे अपनी कार खड़ी कर हमलावर हो गए। कार में तोडफ़ोड़ करने लगे। खंड शिक्षाधिकारी कूदकर भागे तो तीनों आरोपितों ने दौड़ाकर उन्हें पीटा। इससे उनके सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आई।
एबीआरसी ने बचाव किया तो आरोपित फरार हो गए। पीडि़त ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।