एटीपी रैंकिंग : राफेल नडाल फिर शीर्ष पर

मेड्रिड। स्पेन के राफेल नडाल और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के बीच टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) रैंकिंग में पहले स्थान को लेकर लुका-छुपी का खेल जारी है। नडाल ने सोमवार को घोषित ताजा रैंकिंग में फेडरर को पछाड़ एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, फेडरर रविवार को हाले ओपन के फाइनल में क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक से हार गए थे।
इसी कारण उन्हें अपना पहला स्थान गंवाना पड़ा है। वहीं क्वींस क्लब के फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविक को मात देने वाले क्रोएिशया के मारिन सिलिक ने पांचवें स्थान पर कब्जा जमा लिया है। बुल्गारिया के ग्रिगोरी दिमित्रोव पांचवें से छठे स्थान पर खिसक गए हैं। इस साल फ्रेंच ओपन का फाइनल खेलने वाले आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम सातवें स्थान पर ही हैं। पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविक ने भी पांच स्थान की छलांग लगाते हुए 15वां स्थान हासिल कर लिया है। वहीं कोरिक हाले ओपन जीतने के बाद 13 स्थान चढ़ कर 21वें स्थान पर आ गए हैं।

यहां से शेयर करें