ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

दादरी। कोतवाली दादारी पुलिस ने एक्सपे्रस वे पर ट्रकों से डीजल चोरी करने के आरोप में दो युवको को बील अकबपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से डीजल चोरी करने वाले उपकरण, 100 लीटर चोरी के डीजल से भरी कटटी, एक सेंट्रो कार बरामद की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चैकिंग के दौरान ईस्टर्न परीफेरल एक्सप्रेस-वे बुलंदशहर कट के पास से संदिग्ध एक कार को चैकिंग के रोका गया, आरोपी चालक ने कार की स्पीड तेज करके भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस की टीम ने घेरा बंदी करके कार सवार दो को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से चोरी के 100 लीटर डीजल से भरी कटटी, उपकरण, तमंचा व कार बरामद की। आरोपियो की पहचान नूरपुर जारचा निवासी सोनू व दहरा हापुड निवासी असलम के रूप में हुई है। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर रात में खडे वाहनों से डीजल चोरी करने गैग के सक्रिय सदस्य है। ये अपनी कार से हथियार के बाल पर भी लूट पाट का करते थे।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post थर्माकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
Next post मुजफ्फरनगर में हादसा 6 लोगों की मौत