नई दिल्ली। खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि पाकिस्तानी आतंकी अमरनाथ यात्रा के दौरान बड़े हमले की तैयारी कर रहे हैं। इस इनपुट के बाद अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई है। सुरक्षा व्यवस्था अपनाने के साथ ही सैटेलाइट से भी निगरानी रखने की योजना बनाई गई है। गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू हो रही है। रमजान के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को रोक दी थी।