1 min read

शतरंज में ईशान और हार्दिक ने मारी बाजी

हापुड़ । ट्रेन फॉर ब्रेन अकादमी द्वारा दिल्ली की माइंड गेन चैस अकादमी के सहयोग से शतरंज कार्यशाला और प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे रोड स्थित एक स्कूल में कराया गया।

इसमें अनेक स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। अंडर-10 आयु वर्ग के ईशान और ङ्क्षजदल ने प्रथम, अभिनव अग्रवाल ने द्वितीय और प्रियांक सिरोही ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

अंडर-15 आयु वर्ग में हार्दिक चौधरी प्रथम, प्रियांशु पंवार द्वितीय एवं यश चौधरी तीसरे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति डा. विजय लक्ष्मी ने कहा कि शतरंज एक मात्र ऐसा खेल है जो विद्यार्थियों की एकाग्रता बढ़ा कर उन्हें पढ़ाई में भी अच्छे अंक लाने में मदद करता है। विशिष्ट अतिथि डा. हेमलता अग्रवाल ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। विवेक मिश्रा, नरेंद्र चौहान आदि मौजूद थे।

यहां से शेयर करें