1 min read

एक्वा लाइन के लिए मोबाइल एप लॉन्च, बुक होंगे टिकट

नोएडा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो चलने के बाद लोगों के लिए आना-जाना आसान हो गया है। सफर को और ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए नोएडा मेट्रो रेल कार्पोरेशन नई-नई तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। सेक्टर-27 स्थित फार्चून होटल में आज नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक टंडन ने मोबाइल एप लॉन्च किया। इस मोबाइल एप के जरिए कहीं से भी और कभी भी टिकट बुक की जा सकेगी।
मोबाइल एप में आए बार कोड को एएफसी गेट की स्क्रीन पर टच करना होगा। इससे गेट खुल जाएगा। इस सुविधा के शुरू होने से लोगों का स्टेशन पर अधिक समय नहीं लगेगा। इस तरह की सुविधा डीएमआरसी ने भी शुरू नहीं की है। एनएमअसारसी के कार्यकारी निदेशक पीडी उपाध्याय ने बताया कि यात्रियों को सुविधा देने पर जोर दिया जा रहा है ताकि उनका समय बच सके। मालूम हो कि नोएडा- ग्रेनो मेट्रो का शुभारंभ 25 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। लोगों के लिए यह मेट्रो गणतंत्र दिवस पर शुरू हो गई थी। अभी तक लोग टिकट या स्मार्ट कार्ड के जरिए ही इस मेट्रो में नोएडा-ग्रेनो के बीच आ-जा रहे हैं। अब नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) लोगों को मोबाइल एप की भी सुविधा दे दी है। इसकी शुरुआत आज से हो गई है। इस एप का नाम एनएमआरसी रखा गया है। एप से बुकिंग होते ही यह कोड स्टेशन के अंदर प्रवेश के लिए सिर्फ 30 मिनट तक मान्य होगा। इसके बाद पहुंचने पर इस कोड के जरिए एएफसी गेट नहीं खुलेंगे।

यहां से शेयर करें